Current Affairs in Hindi and English: Daily Current affairs

Daily Current Affairs

Army Medical Corps' has celebrated its 260th raising day.

‘आर्मी मेडिकल कोर’ ने अपना 260वां स्थापना दिवस मनाया है।

Lieutenant General JS Sidana' has taken charge as the 33rd Director General of Electronics and Mechanical Engineers.

इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक के रूप में ‘लेफ्टिनेंट जनरल जेएस सिदाना’ने पदभार ग्रहण किया है।

Arjun Erigasi' has become India's top chess player according to the rankings of the International Chess Federation.

अर्जुन एरिगासी’ इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की रैंकिंग के अनुसार भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी बने हैं।

Paradip Port' has topped among the major ports of India in terms of cargo handling in the financial year 2023-24

वित्त वर्ष 2023-24 में कार्गो प्रबंधन के मामले में ‘पारादीप बंदरगाह’ भारत के प्रमुख बंदरगाहों में शीर्ष पर रहा है।

Maharashtra' has won the women's and men's titles in the 56th National Kho Kho Championship 2023-24.

‘महाराष्ट्र’ ने 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप 2023-24 में महिला और पुरुष का खिताब जीता है।

Union Home Secretary 'Ajay Kumar Bhalla' has launched the BSF Sentinel 2.0 mobile application app.

केंद्रीय गृह सचिव ‘अजय कुमार भल्ला’ ने BSF प्रहरी 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन ऐप लॉन्च की है।

President Draupadi Murmu has launched India's first indigenous ' gene therapy' for cancer treatment .

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैंसर उपचार के लिए भारत की पहली घरेलू ‘जीन थेरेपी’ का शुभारंभ किया है।

New generation ballistic missile ' Agni-Prime' has been successfully test fired by Strategic Forces Command and DRDO off the coast of Odisha.

नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-प्राइम’ का ओडिशा के तट से स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड और डीआरडीओ द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

National Highway Authority of India'(NHAI) has implemented One Vehicle, One FASTag rule. 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण’ (NHAI) ने One Vehicle, One FASTag नियम लागू किया है। 

Chief Minister Mahila Samman Yojana'will be started in the Union Territory of Delhi .

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ शुरू की जाएगी।

Times Group Managing Director ' Vineet Jain' has been honored with the ENBA 'Lifetime Achievement Award 2023'.

टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक ‘विनीत जैन’ को ENBA ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post